[post-views]

हरियाणा में दोबारा भाजपा सरकार बनाने पर मुहर लगाएगी पीएम मोदी की रैली : राव अभय सिंह

37

बादशाहपुर, 4 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली हरियाणा में दोबारा भाजपा सरकार बनाने पर मुहर लगाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क करते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा की सरकार ने देश के विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं भाजपा की पहली ऐसी सरकार बनी है जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हुए आतंकवाद के खात्मे को लेकर सख्त कदम उठा रही है राव अभय ने कहा कि हाल ही में भाजपा सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर कश्मीर के नागरिकों की शांति और देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा काम किया गया पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा सरकार की प्रशंसा हो रही है घाटी सुरक्षित हुई है और वहां के नागरिकों को अमन चैन मिला है राव अभय ने कहा कि केंद्र सरकार के इन ऐतिहासिक निर्णयों से पूरे देश की जनता संतुष्ट है प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में समग्र विकास कराया गया है इन तमाम उपलब्धियों को लेकर जनता में भाजपा के प्रति पूरी तरह से विश्वास कायम है हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जनता तैयार है और आगामी 8 सितंबर को भारी संख्या में नागरिक बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम से रोहतक पहुंचेंगे राव अभय सिंह ने जनता से आग्रह किया कि अधिकाधिक संख्या में रैली में पहुंचकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया

Comments are closed.