[post-views]

हरियाणा प्रदेशहित में भाजपा को वोट दें कमल का बटन दबाएँ : डॉ. रामवीर

4,182

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : भाजपा नेता डॉ. रामवीर गोस्वामी ने घोषणा की है कि बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के चुनावी जनसंपर्क अभियान को और मजबूत किया जाएगा। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और भाजपा के विकास एजेंडे के लिए समर्थन मांगेंगे। डॉ. रामवीर बोले हरियाणा प्रदेशहित में भाजपा को वोट दें कमल का बटन दबाएँ।  डॉ. गोस्वामी ने कहा हमारे उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में जुटेंगे। हम हर घर तक पहुंचेंगे और लोगों को भाजपा की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि हर मतदाता तक भाजपा का संदेश पहुंचे और भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मजबूत नेटवर्क चुनाव प्रचार को और भी प्रभावी बनाएगा। इन पदाधिकारियों की टीम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होगी और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को प्रस्तुत करेगी। डॉ. गोस्वामी ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता ने पार्टी के कामकाज को सराहा है और उसे विकास की दिशा में एक सशक्त नेतृत्व के रूप में देखा है। डॉ. रामवीर गोस्वामी ने यह भी कहा कि भाजपा का घर-घर जनसंपर्क अभियान विपक्षी दलों के मुकाबले में भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा भाजपा की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना और पटौदी में जीत का परचम लहराएंगे। जनसंपर्क अभियान से जनता के बीच भाजपा के प्रति उत्साह का माहौल और भी मजबूत हो रहा है, जिससे चुनावी मुकाबला भाजपा के पक्ष में जाता दिख रहा है।

Comments are closed.