[post-views]

हरियाणा के पहलवानों का विश्व में डंका बजता है : अरुण ठाकरान

53

गुडग़ांव 19 अगस्त (अजय) : दूध दही का खाना ये मेरा हरियाणा की मिशाल हरियाणा के पहलवान अपनी ताकत का लोहा कुश्ती के अखाड़े में दिखाते है। विश्व में आज भी हरियाणा के पहलवानों का नाम अदब से लिए जाता है, तो वही हरियाणा के पहलवानों का पूरी दुनिया में डंका बजता है। उक्त बातें झाड़सा निवासी अरुण ठाकरान ने दंगल में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचते हुए कही। पहलवानों का हाथ मिलाते हुए अरुण ठाकरान ने पहलवानों की कुश्ती को आरंभ कराया तो वही पहलवानों के इतिहास पर बोलते हुए हरियाणा के पहलवानों की प्रशंसा में कसीदे पढ़े।

गुडग़ांव सोहना रोड पर स्थित इस्लामपुर में गूंगा नवमी के दिन हर वर्ष की भांति मेला भरता है तो वही ताऊ देवी लाल स्टेडीयम मे कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। जहां अलग अलग जिले व राज्य के पहलवान इस कुश्ती प्रतियोगता में भाग लेते है। गूंगा नवमी के दिन ताऊ देवी लाल स्टेडीयम में हो रहें कुश्ती के दंगल में समाज सेवी अरुण ठाकरान बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे और गांव इस्लामपुर व झाड़सा गांव के सभी बुज़ुर्गों ने मिलकर अरुण ठाकरान को पगड़ी बांधी गई तो वही इस मौके पर सदर थाने के ए.सी.पी. अनिल यादव व सदर थाना प्रभारी विजय कुमार को भी पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। वही दादा गूंगा के दंगल में पहुंचने पर अरुण ठाकरान ने पुलिस अफसरों आभार व्यक्त किया। अरुण ठाकरान ने दंगल के खिलाडिय़ों का होसला अफजाई करते हुए हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वादा किया। उन्होंने पूर्ण दंगल कमेठी एवं पहलवान जयपाल, पहलवान आशीष का आभार व्यक्त करते हुए बुज़ुर्गों से आशीर्वाद लिया।

 

Comments are closed.