[post-views]

भाजपा ने बिना भेदभाव के किया विकास, सोहना क्षेत्र के लोगों से मांगा समर्थन : तेजपाल

4,579

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने आगामी चुनावों के लिए क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का विकास किया है और अगर वह जीतते हैं तो सोहना क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। तेजपाल तंवर ने एक जनसभा में कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में सड़कों का निर्माण, बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही क्षेत्र के सभी वर्गों का समग्र विकास रही है, चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण। भाजपा ने हर जगह बिना किसी भेदभाव के बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वह सोहना क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें। तेजपाल तंवर ने यह भी कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत दिलाई, तो वह क्षेत्र के लोगों को उनके सभी बुनियादी अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। तेजपाल तंवर ने कहा, मेरी प्राथमिकता रहेगी कि सोहना क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार किया जा सके। क्षेत्र की जनता को उन सभी सुविधाओं से लैस करना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा, जिनके वे हकदार हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार सोहना क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगी, ताकि वह अपने अधूरे कार्यों को पूरा कर सकें और क्षेत्र को नई दिशा में ले जा सकें।

Comments are closed.