[post-views]

हाथरस सत्संग हादसा देश की बड़ी दुःखद घटना : बेगराज यादव

2,632

गुरुग्राम, 3 जुलाई (ब्यूरो) : हाथरस में मंगलवार को हुए सत्संग हादसे में कई लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दर्दनाक घटना पर भाजपा किसान मोर्चा के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। बेगराज यादव ने कहा हाथरस में जो हुआ वह बहुत ही दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। इस हादसे में हुई विभिन्न लोगों की मौतों से मैं अत्यंत दुखी हूँ। उन्होंने आगे कहा मैं सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा हूँ। हादसे की खबर सुनते ही बेगराज यादव ने कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद कर रहा है और इस हादसे की पूरी जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस हादसे के बाद से लोगों में भारी शोक है। बेगराज यादव ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Comments are closed.