बादशाहपुर, 22 मार्च (अजय) : नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने तथा बोर्ड की परीक्षा के समापन अवसर पर अशोका इंटरनेशनल विद्यालय में एक हवन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अध्यापकगणों एवं कुछ विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया। मंत्र उच्चारण के साथ हवन की शुरुआत की गई, विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार देना भी अनिवार्य है। इस प्रकार का आयोजन भी एक नई ऊर्जा का संचार करता है। बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे रिज़ल्ट की कामना एवं नए शैक्षणिक सत्र का नया अध्याय शुरू करने से पहले वे हर वर्ष इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं, ताकि विद्यार्थियों को अच्छा स्वास्थ्य एवं सद्बुद्धि प्राप्त हो। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने बताया कि हम सब नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अध्यापकगणों से अपील की कि हमेशा केंद्रित, आशावादी और समर्पण का भाव रखें। स्कूल में एक ओर नया साल नए लक्ष्य और नई चुनौतियों के साथ जीवन को नए सिरे से शुरू करने का मौका है। उन्होंने विद्यालय में नवभर्ती विद्यार्थियों का एंव अभिभावकगणों का भी स्वागत किया।
Comments are closed.