[post-views]

क्षेत्र में काम किया है और आगे भी काम करूंगा : सतीश नवादा

2,477

बादशाहपुर, 10 जनवरी (अजय) : मानेसर नगर-निगम की वार्डबंदी लगभग तैयार है, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया में मेयर और पार्षदों द्वारा मानेसर शहर की सरकार बनाने का कार्य भी जल्द हो जाएगा। क्षेत्र से इस बार मानेसर नगर निगम में दावेदारी पेश करने वाले सतीश नवादा का कहना है कि उनका चुनाव लड़ना और न लड़ना यह केवल क्षेत्र की जनता और भाजपा पार्टी तय करेगी। केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आशीर्वाद और जो आदेश होगा, आगे की राजनितिक शुरुआत उसी से आगे बढ़ाई जायेगी। केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद से ही उनकी पुत्र वधु संगीता यादव जिला पार्षद के नेर्त्तिव में पिछला कार्यकाल बेहतरीन शाबित हुआ और क्षेत्र में विकास कार्यो का कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया गया, जोकि आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.