[post-views]

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा कैनविन आरोग्य धाम : लखेरा

2,674

बादशाहपुर, 12 मई (अजय) : गुरुग्राम में समाजिक संस्था द्वारा तैयार किये गये कैनविन आरोग्य धाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुरुग्राम वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 14 मई को डीपी गोयल एवं नवीन गोयल की माता स्व अंगूरी देवी की प्रेरणा से कैनविन आरोग्य धाम मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थकेयर सेंटर का भव्य लोकार्पण हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय करेगें, इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्य डॉ. सुधा यादव भी रहेगी। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह संघचालक मा.प्रताप, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ गुरुग्राम वीरेन्द्र यादव और डीएसडी कॉलेज गुरुग्राम के प्रिंसिपल वीरेन्द्र अंतिल शिरकत करेंगे। कैनविन आरोग्य धाम पर अपने विचार रखते हुए गुरुग्राम शहर निवासी नरेश प्रधान लखेरा समाज, संतलाल गहलोत, राजबीर सिंह, हरीश कुमार, गौरव, मदन चौहान का कहना है कि गुरुग्राम में आज गरीब लोगों के लिए बीमार होने पर इलाज कराना बहुत बड़ी चुनोती या फिर ये कहे निजी अस्पताल में इलाज कराना ही सम्भव नही है, जिसके लिए जिस प्रकार से कैनविन आरोग्य धाम में लोगों का इलाज बहुत ही कम दरो पर करने का जो संकल्प इस संस्था ने लिया है वह बड़ा ही सरहानीय कदम है। गुरुग्राम शहर के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। नरेश प्रधान ने शहर के लोगों से 14 मई को द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज प्रांगण ओल्ड रेलवे रोड गुरुग्राम में कैनविन आरोग्य धाम मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थकेयर सेंटर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखेरा समाज एव गुरुग्राम के शहर वासियों को पहुँचने की अपील की है। लखेरा सेवा संगठन 11026 के पदाधिकारियों ने कैनविन आरोग्य धाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अस्पताल शहर के गरीब व छोटे बड़े लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शहर के लोगों ने कहा कि डॉ. डीपी गोयल संस्थापक कैनविन फाउंडेशन एवं नवीन गोयल सह संस्थापक कैनविन फाउंडेशन समाजहित में सरहनीय कार्य कर रहे है।

Comments are closed.