[post-views]

नेशनल हाइवे की अवैध पार्किंग व खुला नाला प्रशासन की दर्शा रहा लापरवाही !

226

बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : मानेसर निगम क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही साफ़ तौर पर देखने को मिल रही है, अक्सर नेशनल हाइवे आठ मानेसर में अवैध रूप से हाइवे पर ही अवैध पार्किंग लगा दी जाती है तो वही हाईवे पर ही खुला नाला रात्री में वाहनों के लिए दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को लोगों ने चेताया फिर भी अधिकारीयों द्वारा इस तरफ कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है। लोगों द्वारा प्रशासन की लापरवाही के चलते क्षेत्र की व्यवस्था को लेकर अवैध पार्किंग तथा खुले नाले के द्रश्य अक्सर देखने को मिल रहे है। मानेसर फ्लाई ओवर से ट्रैफिक निचे उतरते ही लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

  इस अवैध पार्किंग के चलते वाहनों को निकलने के लिए लाइन कम हो जाती है, रोड पर गाडियों को खड़ा देख वाहनों के चक्के थम जाते है, जिसकी वजह से धीरे धीरे ट्रैफिक गुजरने से वाहनों की लम्बी लाइन लग जाती है, लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द यहाँ फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को ट्रैफिक और अन्य समस्यां से निजात मिल सके। देविन्द्र शिकोपुर कहते है कि मानेसर में स्थापित दुकानों से खरीदारी के लिए लोगों को गाड़ियां खड़ी करना मजबूरी है, इसके लिए सरकार से मांग करते है, जल्द से जल्द यहाँ फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया जाएँ, ताकि लोगों को सभी समस्याओं से राहत मिले सके।

Comments are closed.