[post-views]

स्वास्थ्य मंत्री विज बोले, हुड्डा और कुलदीप शर्मा की जोड़ी मदारी-बंदर जैसी

65

PBK NEWS | अंबाला। कभी ट्वीट तो कभी अपने तीखे बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार सुबह पहले तो यह ट्वीट किया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मदारी और कुलदीप शर्मा बंदर की जोड़ी प्रदेश में घूमकर तमाशा कर रही है। फिर विज ने पत्रकारों से बातचीत में भी इसे दोहराया। विज ने कहा कि इनके पास ऐसा कोई खेल नहीं है, जिससे वह प्रदेश की जनता का मनोरंजन कर सके।

विज ने कहा कि विपक्ष आज मुद्दा विहीन हो गया है। कांग्रेस द्वारा जीएसटी का विरोध करने पर कहा कि जो जीएसटी काउंसिल बनी है उसमें कांग्रेस सरकारों के नुमाइंदे भी शामिल हैं। जो जीएसटी काउंसिल ने पास किया है वही कांग्रेस सरकारों ने भी पास किया हैं लेकिन तमाशा दिखाने के लिए मदारी-बंदर की जोड़ी यहां जनता में विरोध जाहिर कर रही हैं।

इनेलो को भी आड़े हाथों लिया

बार-बार एसवाईएल मुद्दे को लेकर की जा रही बयानबाजी को लेकर  विज ने इनेलो को आड़े हाथों लिया। विज ने कहा कि इनेलो प्रदेश में अपने नाम की डुगडुगी बजा रहा है जबकि एसवाईएल का फैसला हरियाणा सरकार के पक्ष में आ चुका है।

Comments are closed.