[post-views]

प्रचंड गर्मी में बिजली पानी देने में विफल शाबित हुई सरकार

62

गुडगांव 10 जून (अजय) : बड़े बड़े वायदे करने वाली सरकार तथा जिला प्रशासन के दावों की पोल इन दिनों खुल कर सामने आ रही है नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि सरकार व् प्रशासन इस गर्मी में लोगों को प्रयाप्त मात्रा में बिजली पानी देने में विफल शाबित हुई है जिसके चलते लोगों की प्रचंड गर्मी में बुरी हालत हो चुकी है साइबर  सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं। उनकी इस परेशानी की वजह बिजली की अघोषित कटौती और आंखमिचौली है। गुरुग्रामवासियों का कहना है कि प्रचंड गर्मी के दौर में बार-बार बिजली का कटना जीवन को दुश्वार बना रहा है। रोजाना सात से आठ घंटे की अघोषित कटौती हो रही है। शायद ही कोई इलाका हो जहां पर बिजली की समस्या इस समय नहीं हो रही हो। वहीं कई स्थानों पर वोल्टेज को लेकर भी दिक्कत आ रही है। बार-बार बिजली कटने से जलापूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।

साइबर सिटी के वीआइपी एरिया डीएलएफ, सुशांत लोक, आरडी सिटी, एमजी रोड स्थित अपार्टमेंट्स, सेक्टर-54, 55, 38, 39 व सेक्टर-52 सहित अन्य सेक्टरों में भी बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। सुशांत लोक निवासीयों का कहना है कि रात में सबसे अधिक कट लग रहे हैं। जिन लोगों को एसी में सोने की आदत है उन्हें बिजली जाने के बाद काफी दिक्कत होती है। यही कारण है कि ऐसे लोगों को रात में बिजली जाने के बाद सड़कों पर टहलने को मजबूर होना पड़ता है।

Comments are closed.