[post-views]

भारी संख्या में कार्यकर्ता-समर्थकों सहित सीएम की रैली में पहुंचे GL शर्मा

53

PBK NEWS : गुरुग्राम, 22 दिसम्बर (अजय) : हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा शनिवार को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पटौदी के गांव लोकरा में आयोजित जनसभा में पहुंचे। ठंढ के बावजूद सुबह बड़ी संख्या में जीएल शर्मा के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ता वाहनों सेक्टर 15 पार्ट-2 स्थित आवास पर एकत्रित हुए जहां से गाजे-बाजे के साथ जनसभा के लिए रवाना हुए।

इस मौके पर जीएल शर्मा ने उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय सीएम मनोहर लाल जिले के पटौदी तहसील लोकरा गांव में आ रहे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न राज्य के पांच नगर निगमों के चुनाव में जनता ने बीजेपी को भारी समर्थन देकर नगरीय शासन में पार्टी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है वहीं, सीएम मनोहर लाल सरकार के चार साल के शासन को भी अपनी रजामंदी दी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है। वे क्षेत्र के सर्वत्र विकास कार्यक्रमों व योजनाओं को लागू करने को लेकर हमेशा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। जनता की सुविधा व सहुलियतों के लिए मनोहर लाल सरकार ने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। उनके आने के बाद इस क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।

रैली के लिए अर्जुन मंडल अध्यक्ष महेश वशिष्ट, शीतला मंजल अध्यक्ष सीताराम सिंघल, उपाध्यक्ष पीडी भारद्वाज, महिपाल कौशिक, एसएल कौशिक, नरेंद्र चौहान, सुमित शर्मा, ईशू वाल्मीकि, प्रवीण खटाना, अजय ठाकुर, सुनिल प्रकाश वर्मा, ओमकार खुराना, बस्ती राम प्रजापति, सत्येंद्र राठी, प्रेमराज वत्स, नरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता-समर्थक पटौदी के लिए रवाना हुए।

दिसम्बर को होने वाली जनसभा को लेकर शुक्रवार को हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा ने क्षेत्र के गांव हकदारपुर, मेहनियावास और घीलावास में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्होंने रैली में आने का न्यौता दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास को समर्पित बीजेपी सरकार क्षेत्र के सर्वांगिण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर इस हल्के में क्षेत्र के संरचनात्मक विकास और खासकर ग्रामीणों के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने को लेकर काम करेंगे।

Comments are closed.