[post-views]

ह‍रियाणा में फिर जोरदार बारिश, करनाल में भवन गिरने से तीन की मौत

94

PBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा मेें बुधवार को भी विभिन्‍न स्‍थानाें पर जमकर बारिश हुई। इससे कई शहरों में सड़कों पर और गलियों में पानी भर गया। करनाल में बरसात के कारण दो दुकानें गिर गईं और इसके मलबे में दब कर एक चार साल की बच्‍ची और उसके पिता की मौत हो गई।

हरियाणा में विभिन्‍न क्षेत्रों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल सहित कई स्‍थानों पर तेज बारिश हुई है। बारिश के कारण शहरों में पानी भर गया। मुख्‍य सड़कों पर भी पानी जमा हो जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ।

करनाल में बारिश से दुकान गिरने से हुए हादसे के बाद लगी भीड़।

बरसात के कारण करनाल में बड़ा हादसा हो गया। शहर के सेक्टर सात स्थित मुख्य मार्केट में बरसात के कारण दो दुकानों का भवन गिर गया। इसके मलबे में एक चार साल की बच्‍ची माही और उसका पिता सुनील और एक अन्‍य व्‍यक्ति संजय दब गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। लेकिन, बच्‍ची माही और उसके पिता सुनील की मौत हाे गई।

करनाल में गिरे मकानों का मलबा हटाते लोग।

संजय को गंभीर हालत में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रशासनिक अमले ने जेसीबी व क्रेन की मदद से मलबे को हटवाया। इसके अलावा शहर के जाटों गेट क्षेत्र में तेज बारिश के कारण दो मकानों की छतें गिर गईं।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन मकान गिरने से सामान मलबे के नीचे दब गया।

कैथल में बारिश के कारण मुख्‍य मार्ग पर जमा पानी।

कैथल मे भी बुधवार को जोरदार बा‍रिश हुई। इससे शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में जलभराव हो गया। गलियों के अलावा मुख्‍य सड़कों पर भी पानी भर गया। इससे यातायात भी ब‍ाधित हुआ। कुरुक्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। इससे शहर में मौसम सुहावना हाे गया, लेकिन जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Comments are closed.