[post-views]

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, दस जिलों पर खतरा बढ़ा

56

PBK NEWS | लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। करीब दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ, फैजाबाद, गोंडा, प्रतापगढ़, रायबरेली, हरदोई, बाराबंकी, मुरादाबाद, बरेली व बदायूं में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। पिछले 48 घंटों में प्रदेश के 38 जिलों में जमकर वर्षा होने से नदियों का जल स्तर तेजी बढ़ने लगा है।

उत्तर प्रदेश भर में बीती एक जुलाई से मानसून सक्रिय है। बारिश का यह सिलसिला बीते पांच दिनों से जारी है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 25.8 मिमी. बारिश रिकार्ड हुई। वाराणसी में 15.2, बरेली में 11.2, गाजीपुर में 11 मिमी. बारिश हुई।

राजधानी में दिनभर बारिश होती रही। बारिश के चलते तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया। अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वातावरण में नमी सौ फीसद रही।

 

Comments are closed.