[post-views]

भांग्रोला गऊशाला निर्माण का हीरालाल नम्बरदार ने किया स्वागत

66

PBK News :  गुरुग्राम के स्वतंत्रता सैनानी जिला परिषद् भवन में बेसहारा गौवंश को बचाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी चारों ब्लॅाकों के सरपंचों से अपील की कि गौवंश को बचाने के लिए ग्राम पंचायतों को आगे आना चाहिए। जिला गुरुग्राम में 8 पंजीकृत गऊशालाएं है जिसका संचालन नगर निगम या निजी हाथों में है और इन गौशालाओं में लगभग 12 हजार गायें पाली जाती हैं। गांव कांकरौला के सरपंच ने बैठक में कहा कि ग्राम पंचायत के पास लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि है। इस राशि से वे गऊशाला का निर्माण करवाना चाहते है।  पंचायत के पास जमीन ना होने के कारण वे अभी तक इसका निर्माण नहीं करवा सके है।

  गांव भांगरौला के सरपंच ईश्वर यादव ने उनकी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भांगरौला गऊशाला के निर्माण के लिए 8 एकड़ भूमि देने के लिए तैयार है। इस बैठक के दौरान रखे गये इन प्रस्तावों पर जिले के लोगों ने समर्थन करते हुए भांग्रोला गऊशाला निर्माण का स्वागत किया है वही नाहरपुर से हीरालाल नम्बरदार ने सरकार द्वारा इस तरह की बैठक आयोजित कर इन तरह के निर्णय लेने में अपनी मदद देने का वह स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.