[post-views]

गरीबों को हर सम्भव मदद करें : बबिता यादव

50

गुडग़ांव, 28 अगस्त (ब्यूरो) : उन्नति चेरिटी की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कहा कि पी.एम. मोदी ने सही कहा कि हम होटल में खाना खाने के लिए जाते हैं, तो वहां पूरा बिल अदा करते हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों से कोई सामान खरीदते समय मोलभाव करते है, जोकि गलत है हमे इससे सिख लेनी चाहिए और ऐसा नही करना चाहिए।

देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में हरियाणा में हुई आस्था के नाम पर बिना नाम लिए हिसां पर चिंता जताते हुए सख्त संदेश देते हुए संप्रदाय, धर्म या व्यरक्ति के नाम पर आस्था के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं करने की बात कही है। इसके साथ सख्त हिदायत देते हुए सा$फ कर दिया है कि किसी भी सुरत में हिंसा करने वालों को नही बक्शा जाएगा। पी.एम. द्वारा मन की बात पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।

Comments are closed.