[post-views]

`असहाय की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म – सत्य पाल जैन

52
चंडीगढ़, 21अगस्त। चण्डीगढ़ प्रशासन के सामाजिक कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से रविवार को सैक्टर 46 में चण्डीगढ़ के आशा किरण व्यावासिक प्रशिक्षण केन्द्र में दिव्यांग व्यक्तियों को महत्वपूर्ण सहायक उपकरण मुफ्त प्रदान करने के लिये एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला इसी स्थान पर कल भी आयोजित होगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर तथा चण्डीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सत्य पाल जैन मुख्य ने अतिथि के रूप में शिविर में कहा कि भगवान सबको सबकुछ नहीं देता तथा जिन्हें जीवन जीने के लिये सहायता की आवश्यकता होती है उनकी सहायता करना सबसे बड़ा मानवीय धर्म है।
इस दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य चण्डीगढ़ तथा आसपास के दिव्यांगजनों की आवष्यकताओं का मुल्यांकन करना फिर उन्हें सभी महत्वपूर्ण उपकरण मुफ्त प्रदान करना है। जिससे ये लोग चलने फिरने में कम कठिनाई महसूस कर सके। ये उपकरण उनके दैनिक जीवन की सुधारों और विभिन्न गतिविधियों को आसान बनाने में सहायक होंगे।
इस कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर के संयुक्त निदेशक श्री नवीन रट्टू, सहायक निदेशक श्रीमति प्रभजोत कौर, पूर्व महापौर श्री देवेश मोदगिल, श्रीमति अनामिका वालिया, श्री करण वासुदेवा, डॉ. तुलिका मेहत तथा श्रीमति रेणु रिषी गौतम भी शामिल हुये।
इस शिविर में आज लगभग 50 के करीब दिव्यांगजनों ने भाग लिया जिनका आकलन करके उन्हें सभी उपकरण मुफ्त प्रदान किये जायेंगे। यह शिविर इसी स्थान पर कल भी रहेगा।

Comments are closed.