[post-views]

हीरोहोंडा चौक फ्लाईओवर से सेकड़ों गाँवों को मिली राहत : सतीश नवादा

74

गुड़गांव, 28 जुलाई (ब्यूरो) : हीरोहोंडा चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन से सेकड़ों गाँव के लोगों को राहत मिली है उक्त बातें नवादा निवासी सतीश यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद अब खुलने से लोगों को गुड़गांव से सेक्टर 10 जाने के लिए टोल प्लाजा का रुख नही करना होगा इससे दर्जनों गाँव के लोगों को लाभ मिला है इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते है

सतीश यादव ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को शहरवासियों को हीरो होंडा चौक पर नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सौगात दी है। इसके साथ ही यहां के लोगों की सालों से लंबित मांग पूरी हो गई। एनएच-8 पर हीरो होंडा चौक स्थित यह 8 लेन फ्लाईओवर है। मुख्यमंत्री द्वारा हीरोहोंडा चौक पर फ्लाईओवर का उदघाटन करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है जिसका गुरुग्राम के लोग आभार व्यक्त करते है।

वर्तमान सरकार गुडग़ांव के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है और जैसा कि लोग देख रहे हैं कि करोड़ों रुपए की परियोजनाओं पर यहां काम चल रहा है। ये परियोजनाएं निर्धारित समय अवधि से पहले पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव ही नहीं पूरे प्रदेश में जो परियोजनाएं लंबे समय से लटकी थीं, उनके काम में भी तेजी लाई जा रही है। इस फ्लाईओवर के बनने से अब हीरो होंडा चौक पर कभी जाम नहीं लगेगा।

Comments are closed.