[post-views]

हीरो होंडा चौक से कादीपुर चौक तक एलिवेटेड रोड निर्माण की सिफारिश

65

गुरुग्राम शहर के हीरो होंडा चौक से कादीपुर चौक तक हर वक्त रहने वाले ट्रैफिक जाम की समस्यां से निजात दिलाने के लिए नगर-निगम वार्ड 27 पार्षद सुदेश अंजना द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के माध्यम केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एलिवेटेड रोड निर्माण की सिफारिश की गई है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए उदयवीर अंजना ने बताया कि पार्षद सुदेश द्वारा राव इंद्रजीत सिंह को इस समस्यां के लिए अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया था, जिस पर राव इंद्रजीत द्वारा हीरो होंडा से कादीपुर चौक एक एलिवेटेड रोड निर्माण की सिफारिश की गई है। पत्र में राव इंद्रजीत ने लिखा है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है तथा आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। उपरोक्त एलिवेटेड सड़क बनने पर सेक्टर-37 औधोगिक एरिया, खांडसा गाँव, हरिनगर आदि के निवासियों को अत्याधिक राहत मिलेगी। सुदेश अंजना द्वारा हीरो होंडा चौक से कादीपुर चौक तक एलिवेटेड सड़क शीघ्र बनवाने जाने का अनुरोध किया है। इस अनुरोध पत्र के बाद नितिन गडकरी की स्वकृति मिलने के बाद इस मार्ग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द छुटकारा मिल जाएगा, जिससे यहाँ हर वक्त रहने वाली ट्रैफिक जाम की समस्यां का भी निजात मिलेगी।

Comments are closed.