[post-views]

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा भारी जनादेश : रामबीर भाटी

67
बादशाहपुर, (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता रामबीर भाटी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में विकास का जो मॉडल प्रस्तुत किया है उससे जनता पूरी तरह से संतुष्ट है और अवश्य ही आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी जनादेश मिलेगा और पुनः सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में ही बिना किसी भेदभाव किए चारो क्षेत्र में हर क्षेत्र तक विकास की किरण पहुंचाने का काम किया है। सरकार के प्रयास से केवल बादशाहपुर और गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कार्यकाल के दौरान सुशासन कायम करने का काम किया है और इसका लाभ गुरुग्राम की जनता को मिल रहा है आज नागरिकों को अपने काम को लेकर प्रशासनिक अरारो का चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है। लोगों का काम आसानी से हो रहा है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से लगातार संपर्क स्थापित कर रहे राव नरबीर के प्रति जनता का विश्वास अटूट है और निश्चित ही उन्हें पार्टी द्वारा टिकट मिलने पर आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पुनः भारी मतों से विजई होंगे। रामबीर भाटी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखते हुए भाजपा को सहयोग और समर्थन करने की अपील की।
फोटो : रामबीर भाटी

Comments are closed.