PBK NEWS | चंडीगढ़। युवती को बंधक बनाकर कई दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर क्यों हैं? यह सवाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह सवाल हरियाणा सरकार, पुलिस महानिदेशक और नूहं के पुलिस अधीक्षक से पूछा है। युवती नूहं की थी, जिसे अपहरण के बाद अभियुक्त गुरुग्राम ले गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध पीड़ित युवती ने हाईकोर्ट की शरण ली है।
युवती के वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि कहा कि 19 वर्षीया याची 4 जून को घर से कपड़े सिलने के लिए निकली थी। रास्ते में छह लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। वे उसे गुरुग्राम ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर सभी दुष्कर्म करते रहे।
17 जून को वह किसी तरह भाग निकली और परिवार को आपबीती सुनाई। युवती के चाचा ने 9 जून को अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मामले में बयान तो दर्ज किया गया, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। याची ने कहा कि उसने डीजीपी, एसपी व अन्य अधिकारियों से भी फरियाद की। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह हाईकोर्ट की शरण में आई है।
Comments are closed.