[post-views]

देश में सर्वाधिक प्रदूषित NCR के शहर : अशोक

64

PBK News : ग्रीनपीस की रिपोर्ट बताती है कि सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में दिल्ली के बाद फरीदाबाद, भिवानी, पटना, देहरादून, वाराणसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरपुर और हापुड़ का नंबर है। चौंकाने वाली बात यह है कि देश के 280 शहरों की 55 करोड़ से ज्यादा की आबादी बहुत ही खराब हवा में सांस ले रही है। उत्तर प्रदेश में तो हालात विकट हैं, पर तिरपन जिलों में वायु प्रदूषण नापने तक का इंतजाम नहीं है। पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसका एक बड़ा कारण पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली का जलाया जाना है, पर कई और भी कारण हैं। पिछले कुछ सालों में स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कई-कई दिन तक धुएं की परत आसमान में बनी रहती है और सबसे ज्यादा सांस के मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। इसके अलावा वाहनों और उद्योगों से होने वाला प्रदूषण रही-सही कसर पूरी कर देता है।

Comments are closed.