[post-views]

हाईवे रोड ग्रीन बेल्ट के बीच तुरंत बनाई जाए दीवार : शरद गोयल

50

गुडग़ांव, 14 मार्च (ब्यूरो) : नेचर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशासक हुड्डा गुरुग्राम व नगर निगम आयुक्त को शिकायत करते हुए कहा कि सेक्टर 15 पार्ट वन की ग्रीन बेल्ट व राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में जो दीवार लगी थी, वह दीवार अंडरपास बनाने के कारण तोड़ दी गई थी। जिसको बनाने के लिए तीनों विभागों को नेचर इंटरनेशनल के बैनर में शिकायत देते हुए इसकी शिकायत दर्ज करा कर सी.एम. विंडो पर दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि मेदांता अस्पताल से हाइवे पर अंडरपास के निर्माण के चलते सेक्टर 15 पार्ट वन की दीवार को तोड़ दिया गया था। जिसकी वजह से आज 7 महीनों के बाद भी आज तक नहीं बनाया गया। कारण वंश अब वहां ग्रीन बेल्ट में मलबा माफियाओं ने मलवा डालना शुरू कर दिया है। जिसके कारण हजारों वृक्षों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की आवाज से सेक्टर वासियों का जीना दूभर हो गया है। इसके कारण यहां के लोगों को हाई ब्लड प्रेशर व अनिंद्रा जैसी बीमारियों से गुजरना पड़ रहा है। शरद गोयल ने मांग की है कि सेक्टर में हाईवे के बीच में तकनीकी रूप से डिजाइन की गई साउंड प्रूफ दीवार का निर्माण कराया जाएं दुर्भाग्यजनक है कि इतनी अधिक राशि खर्च करके जो डिजाइन बनाए गए उनमें कहीं पर भी इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि राजमार्ग के साथ रहने वाले सेक्टर वासियों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यही स्थिति सेक्टर 17 व सिग्नेचर टावर पर एम.डी.आई आदि की है। बेहतर होता कि यदि अत्यंत कुशल इंजीनियर वाले राष्ट्रीय राजमार्ग इस बात का ध्यान इस योजना को बनाते समय रखते पहले ही इन तीनों अंडरपास फ्लाईओवर बनाने में हजारों की तादात में बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया गया और अब बचे कुचे ग्रीन बेल्ट को इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है। यदि इन विभागों से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायालय की शरण में जाने के सिवाय और कोई उपाय देश नहीं बचेगा। पर्यावरण को बचाएं रखने तथा शहर के लोगों को स्वस्थ वातावरण मिलने की दिशा में शरद गोयल ने यह कदम उठाते हुए जनहित का कार्य करने का कार्य किया है। जिस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इस दीवार का निर्माण कराना चाहिए, जोकि आम जनता के जनहित में भी है।

Comments are closed.