[post-views]

हिन्दू सेना ने शहर में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

2,447

बादशाहपुर, 6 अप्रैल (अजय) : गुरुवार को गुरुग्राम शहर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के गुरुग्राम शहर सहित पूरे देशभर में मनाया गया। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आशीर्वाद मिलता है और संकटमोचन की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं। हिन्दू सेना ने इस दिन गुरुग्राम शहर में हनुमान जयंती के अवसर पर होडिंग और जगह जगह हनुमान चित्र के झंडे लगाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। हिन्दू सेना ने शहर में जगह जगह डीजी पर हनुमान चालीसा एवं हनुमान जयंती के भक्तिभाव भजनों से शहर को भक्तिमय बनाने का कार्य किया। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि हिन्दू सेना सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सदेव समर्पित रहेगी। गुरुग्राम शहर में जगह जगह हजारों होडिंग एव बजरंग चित्र के झंडों से शहर को हनुमान जी भक्तिमय बनाने का कार्य किया।

 आज चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इसके बाद अब कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाए जाने की परंपरा है। शहर में आज हनुमान जयंती के दिन राम भक्त और हनुमान भक्त बजरंगबली की पूजा श्रधालुओं ने की। हनुमान जी की पूजा के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन को विशेष माना जाता है, सुरजीत यादव ने कहा कि इसी के साथ आप मंगलवार और शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा करें। मंगलवार और शनिवार का दिन भी हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है।

Comments are closed.