[post-views]

हिन्दू सेना सनातन धर्म की प्रथम पहरेदार : सुरजीत यादव

1,621

बादशाहपुर, 7 फरवरी (अजय) : हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने एक समारोह में कहा है कि हिन्दू सेना सनातन धर्म की प्रथम पहरेदार है। सनातन धर्म भारतीय सभ्यता का हिस्सा है और इसे समर्थन देना हम सभी का दायित्व है। सुरजीत यादव ने कहा हमारी संस्कृति और धरोहर में सनातन धर्म भूमिका निभाता है और हिन्दू सेना इसे सख्ती से समर्थन करती है। सनातन धर्म भारतीय सभ्यता की अद्वितीयता का प्रतीक है और हमें इसे अपने हृदय में सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू सेना समिति समर्पित है धर्म और समाज सेवा में और उनका उद्देश्य है समर्थन और साहस के माध्यम से समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देना। इस समारोह में उपस्थित रहने वाले समर्थकों ने इस बात का समर्थन किया और सुरजीत यादव के विचारों को सराहा। हिन्दू सेना समिति ने भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर चर्चा की और सभी को इनके महत्व का समझाया। यह समय हिन्दू सेना समिति के लिए महत्वपूर्ण है, जब देश में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की बातें हो रही हैं। सुरजीत यादव ने सनातन धर्म के प्रति अपनी समर्पणा को दिखाकर एक मजबूत संदेश भेजा है कि हिन्दू सेना समिति धार्मिक मूलों के प्रति समर्थन कर रही है। हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव बोले सनातन धर्म की प्रथम पहरेदार है हिन्दू सेना

 

Comments are closed.