[post-views]

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है ईद का त्यौहार : वशिष्ठ गोयल

43

बुधवार को पूरे देश में ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने गुरुग्राम के ईदगाह पर पहुंचकर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिले और उन्हें ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार देश का सबसे बड़ा त्यौहार होने के साथ साथ यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है। आज हमारे देश में हमारे क्षेत्र में सभी हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई मिलकर सभी त्यौहार मनाते हैं। जिस तरह से सभी हिंदू भाई ईद और बकरीद के त्यौहार में मुस्लिम भाइयों की खुशी में शरीक होते हैं। उसी तरह मुस्लिम भाई भी हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार होली हो या दिवाली एक साथ मिलकर मनाते हैं।उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की की राह पर है। उसकी सबसे बड़ी मिसाल हिंदू मुस्लिम एकता और अखंडता है। इसके लिए हमें सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाना चाहिए, यह सभी त्यौहार  हम वर्षो-वर्ष से मनाते आ रहे हैं  यह त्यौहार हमें हमारी संस्कृत को बरकरार रखने के लिए काफी मायने रखते हैं, उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी को तरक्की की राह पर। ईमानदारी की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं, इसलिए हम सभी को जाति, धर्म से उठकर, एक साथ मिलजुल  कर त्यौहार मनाना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ दर्जनों मुस्लिम समाज सेवी और नवजन चेतना मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.