[post-views]

हिन्दू नववर्ष पर शहर में हिन्दू सेना ने निकाली शोभा यात्रा, किया पथ संचलन

47

बादशाहपुर, 2 अप्रैल (अजय) : पिछले एक सप्ताह से हिन्दू नववर्ष की तैयारियों में जुटा हिन्दू सेना संगठन द्वारा पुरे शहर को भगवा झंडे और पटके लगाने के बाद आज हिन्दू नववर्ष पर डीजे व अन्य सांस्कृतिक साजबाज से शहर में शोभा यात्रा निकाली और पथ संचलन कर शहर के लोगों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भारी संख्या में हिन्दू सैनिकों ने शहर में भव्य यात्रा निकालते हुए वर्ष प्रतिपदा को हर्षोल्लास मनाया। इस मौके पर हिन्दू सैनिकों ने भारत माता की जय एवं प्रभु जय श्री राम के नारे भी लगाये। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि पथ संचलन के दौरान शहर के लोगों ने कार्यकर्ताओं के उपर फूल बरसा कर उनका स्वागत कर अपनी संस्कृति का परिचय दिया।  उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को नवरात्रि पर्व के पहले दिन से हिंदू नववर्ष शुरू हुआ है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 1500 साल बाद रेवती नक्षत्र और तीन राजयोगों के अत्यंत दुर्लभ संयोगों में हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा यह नव वर्ष सृष्टि के निर्माण का आधारभूत स्तंभ है और इसे बनाये रखने हम सभी को सौहाद्र प्रेम एवं आत्मिक परिशुद्धता का परिचय देना होगा।

Comments are closed.