[post-views]

अहीर रजिमेंट की मांग को लेकर ग्रामीण पंचायतें आन्दोलन को करेगी समर्थन

पंचायतों ने अहीर रजिमेंट गठन को लेकर फिर भरी हुंकार

56

बादशाहपुर, 10 जुलाई (अजय) : खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 4 फरवरी को खेड़की दौला में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ था। अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग काफी वर्षों पुरानी है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से सेना में अलग-अलग रेजिमेंट बनी हुई है, उसी तरह अहीर रेजिमेंट भी बनानी चाहिए। 1857 की क्रांति से लेकर आजादी की लड़ाई तक अहीरों का अहम योगदान रहा है। जब तक सरकार उनकी यह मांग नहीं मानेगी तब तक धरना जारी रहेगा। रावतुलाराम से लेकर रेजांग-ला और कारगिल तक जब-जब देश पर कोई आक्रमण हुआ तब-तब जय यादव, जय माधव का नारा गूंजा है। अब समय आ गया है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना अविलंब की जाए।

इस अपील कर गांव-गांव पहुंचने वालों जोडी खुर्द सांपका खवासपुर बावडा में आज पंचायत की गई। पंचायत करने के बाद गांव के लोगो ने पुरा साथ दिया और धरने पर आकर समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस अपील पर गांव-गांव पहुंचने वालों ने अरूण यादव खेड़की दौला, मोनु यादव, सतीश पार्षद नवादा, श्यामचंद सरपंच शिकोपुर, कैप्टन राजेन्द्र यादव खेडी खुंमार, कंवर पाल नखडौला, हरी थानेदार शिकोपुर, सतीश यादव खेडकी दौला, घमण्डी लाल, राम गोपाल फौजी शिकोपुर, राजेश फौजी जनौला, प्रकाश डुन्डहेडा, धर्मेन्द्र मुल्हेडा, राजेन्द्र, विजय मास्टर फरुखनगर आदि लोग मौजुद रहे।

Comments are closed.