[post-views]

अहीर रजिमेंट आन्दोलन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता वर्धन यादव

92

बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अनिश्चित कालीन चल रहे अहीर रजिमेंट आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस के नेता वर्धन यादव पहुंचे और आंदोलन को हर तरह से समर्थन की बाते कहते हुए कहा कि वह इस आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने के लिए हर संभव मदद के साथ समिति के कंधे से कंधा मिलकर खड़े है। पिछले 15 दिनों से संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनकी मांग को लेकर विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। वर्धन यादव तथा धरना स्थल पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सभी इस बात पर एक राय थे कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने के बाद भी यादव समाज को अपने अधिकार को पाने के लिए धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को आमजन की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने देश-प्रदेश से धरने को समर्थन देने आ रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Comments are closed.