गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि गोहाना की सब्जी मंडी में आयोजित भाजपा की रैली ऐतिहासिक साबित हुई। सतीश यादव ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली में नहीं आ पाए लेकिन कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि हरियाणा की जनता का विश्वास भाजपा के प्रति अटल है। गृह मंत्री अमित शाह ने फोन के जरिए ही लोगों को संबोधित किया और न पहुंच पाने के लिए क्षमा भी मांगा। उन्होंने लोगों से हरियाणा की दस सीटों पर भाजपा को जिताने का आह्वान किया। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में जातिवाद खत्म हुआ है। 70 साल में जितना विकास हुआ उतना भाजपा सरकार ने आठ साल में ही करके दिखाया है। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि मैं जल्द गोहाना में आने की कोशिश करूंगा। गृह मंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंदों के आर्थिक उत्थान के साथ साथ उन्हें हर प्रकार की सुविधा पहुंचाने की व्यवस्था की है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी रैली के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार जनता की भलाई के लिए पूरी तरह से संकल्पित होकर काम कर रही है और आगे विकास की रफ्तार को और अधिक तेज किया जाएगा।
Comments are closed.