[post-views]

ऐतिहासिक होगा 5 को राव इंद्रजीत सिंह का कार्यालय उद्घाटन समारोह : प्रो. हंसराज यादव

1,580

गुरुग्राम, 3 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र के सेक्टरों, कालोनियों और गांवों में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। प्रो. हंसराज ने कहा कि 5 मई को बादशाहपुर में राव इंद्रजीत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन होगा। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह को सफल बनाएं। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पूरे दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता हैं। प्रो.हंसराज यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों ने राव इंद्रजीत सिंह के सामने गुरुग्राम के विकास से संबंधित जो भी प्रस्ताव रखे उन विकास कार्यों को उन्होंने समय से पूरा कराया। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम में विकास से संबंधित जो भी प्रस्ताव लंबित पड़े थे उन विकास कार्यों को भी बीजेपी सरकार के जरिए राव इंद्रजीत सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का काम किया। उनका यही सफल प्रयास इस बार भी लोकसभा चुनाव में उनको सफलता दिलाएगा।

Comments are closed.