[post-views]

होली मिलन समारोह में पहुंचे किसान प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी

56

गुड़गांव, 27 फरवरी (अजय) : गाव कलवाड़ी ,तावडू में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि समय सिंह भाटी ने शिरकत की। सुभाष यादव ने इस होली मिलन के कार्येक्रम का आयोजन किया। जिसमें विजयपाल अध्यक्ष किसान मोर्चा तावडू, नरेश ढल्ल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा तावडू, विजय महामंत्री किसान मोर्चा तावडू , राजबीर बिस्सर तावडू आदि उपस्तिथ हुए। इस अवसर पर हंसराज यादव मोहम्मदपुर, रामपत, सुबेसिंह, फूलसिंह सरपंच आदि उपस्तिथ हुए। समय सिंह भाटी ने सभी के साथ होली के गुलाल लगाते हुए सभी को इस पावन पवित्र त्योहार की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। समय सिंह भाटी ने इस मौके पर सभी को  सरकार द्वारा किसानों के हित में की जा रही योजनाओं से अवगत कराया।  साथ ही सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए भी सभी से आग्रह किया। उपस्तिथ सभी अतिथिगणों ने प्रदेशाध्यक्ष जी के विचारों को ध्यान से सुनते हुए सभी ने सरकार की योजनाओं की योजनाओं की सराहना की। तथा मुख्यमन्त्री मनोहर लाल द्वारा किये जा रहे है विकास कार्यो की भी सराहनीय की। और भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के लिए सभी उपस्तिथ अतिथिगणों ने तारीफ की।

Comments are closed.