[post-views]

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में सहयोग की, की अपील

95

नई दिल्ली, 26 जुलाई। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है और उनसे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सहयोग की अपील की है। गृहमंत्री शाह ने एक ट्वीट में फिर कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और उन्‍होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि सभी दल इस महत्‍वपूर्ण मुद्दे के समाधान में सहयोग करेंगे।

गृहमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि मणिपुर देश की सीमा पर बहुत महत्‍वपूर्ण राज्‍य है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले छह वर्षों के कार्यकाल में मणिपुर में शांति और विकास का नया युग शुरू हुआ है। उन्‍होंने कहा कि अदालत के कुछ फैसलों और घटनाओं के कारण मणिपुर में मई महीने में हिंसा हुई थी। गृहमंत्री शाह ने यह भी कहा कि इस दौरान कुछ शर्मनाक घटनाएं हुईं। गृहमंत्री ने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि सभी पार्टियां दलगत मतभेदों से उठकर इस विषय पर संसद में चर्चा करें। उन्‍होंने कहा कि मणिपुर की जनता भी चाहती है कि सभी सदस्‍य राज्‍य में शांति स्‍थापित करने के लिए एकजुट हो जाएं।

Comments are closed.