[post-views]

गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज तेलंगाना में चुनाव अभियान की करेंगे शुरूआत

174

नई दिल्ली,10 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्‍य में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। बाद में अमित शाह सिकंदराबाद में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने रविवार शाम हैदराबाद में इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि लोग राज्य में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं और बी आर एस तथा कांग्रेस दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग राजनीतिक परिवर्तन को लेकर उत्‍सुक हैं और उन्‍होंने फैसला किया है कि भाजपा ही उनका विकल्‍प है। जी किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी की विभिन्न समितियां अपनी-अपनी रिपोर्ट और अभियान योजना को अंतिम रूप देंगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है।

Comments are closed.