[post-views]

घरेलू समान पर जीएसटी की राहत सरकार का बड़ा कदम : सुनील

64

गुडग़ांव  23 जुलाई (अजय) : भाजपा नेता सुनील त्यागी कहते है कि काउंसिल के इस कदम से टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन, सेनेटरी नैपकिन, एक हजार तक के जूते-चप्पल सहित दर्जनों उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। रिटर्न की प्रक्रिया सरल बनाते हुए सालाना पांच करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को अब हर माह के बजाय तीन महीने में एक बार रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है।

केंद्र सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों, छोटे व मझोले व्यापारियों और उद्योग जगत को बड़ी राहत देते हुए करीब 88 वस्तुओं पर जीएसटी घटा कर बड़ा लाभ देने का कार्य किया है। इससे व्यापारियों तथा समर्थकों में काफी उत्साह और खुशी देखि गई। शनिवार को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 88 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटा दी गईं। इस पर देश के व्यापारियों तथा भाजपा समर्थकों ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।

Comments are closed.