[post-views]

दीपावली पर स्वदेशी खरीदें चाइनीज़ सामान का करें बहिष्कार : वर्धन यादव

2,413

बादशाहपुर, 9 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम से कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने आज सेक्टर 10 में अपने युवा साथियों सहित दीपावली पर स्वदेशी सामग्री अपनाने की पहल का समर्थन करते हुए सभी लोगों से चाइनीज़ सामान का बहिष्कार कर अपने स्थानीय कारीगरों से ही सामान ख़रीदेंने की अपील की। वर्धन ने कहा कि आपकी और हमारी एक छोटी सी पहल से उन घरों में उजाला कर सकती है जहां सदियों से अंधेरा है। उन्होंने कहा कि हमे दीपावली पर मिट्टी के बने दीयों और उन समान को ज्यादा खरीदना है जोकि स्वदेशी और हमारे देश के मजदूरों तथा कारीगरों द्वारा बनाई गई हो। हमारे इस प्रयास से देश के कारीगरों की आर्थिक व्यवस्था तो मजबूत होगी साथ साथ देश की भी आर्थिक व्यवस्था मजबूत होती है। हमे स्वयं और अपने अड़ोस पड़ोस में भी स्वदेशी सामान खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

फोटो 18 : वर्धन यादव द्वारा स्वदेशी सामान की अपील करते हुए।

Comments are closed.