[post-views]

होंडा फ्लाईओवर उद्घघाटन से गुरुग्राम को मिली बड़ी राहत : सचिन दहिया

59

गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : गुरुग्राम के हीरोहोंडा चौक फ्लाईओवर के उदघाटन होने से सेक्टर-10, कादीपुर, बसई, झज्जर, सुलतानपुर आदि की ओर जाने वाले वाहन चालकों को खेडक़ीदौला टोल प्लाजा से घूमकर नहीं आना पड़ेगा और अब इस ओर जाने वाले लोगों को हीरो होंडा चौक से ही सीधा मार्ग मिल जाएगा। इसी प्रकार, देश के अन्य स्थानों जैसे कि जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद-मुंबई जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और जाम से राहत मिलेगी। सरकार द्वारा दी गई इस उप्लब्दी का वह स्वागत करते है और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है, उक्त बातें भाजपा नेता सचिन दहिया ने बोलते हुए कही।

सचिन ने कहा कि हीरोहोंडा चौक पर अंडरपास फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से हो रही थी। चौक के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाए, इस मांग को पूरा किया गया। चौक पर त्रिस्तरीय आवागमन की सुविधा दी गई है, इस पर लगभग 198 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस परियोजना का एक हिस्सा पूरा हो गया है और यहां निर्माणाधीन अंडरपास भी इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.40 किलोमीटर है।

Comments are closed.