[post-views]

ईमानदार एवं साफ़ छवि के नेता को मिला राष्ट्रपति जेसा सवैंधानिक पद : अरुण ठाकरान

61

PBK News, 21 जुलाई (ब्यूरो) : झाड़सा निवासी अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कहा कि खुशी की बात है कि ईमानदार एवं साफ़ छवि के नेता को राष्ट्रपति जेसा सवैंधानिक पद मिला है जोकि ख़ुशी की सबसे बड़ी बात है जिस शख्स को संविधान और लोकतंत्र की जानकारी है, उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है। इस तरह के सवैंधानिक पदों पर इस तरह के साफ बेदाग ईमानदार छवि के नेता ही विराजमान होने चाहिए।

रामनाथ कोविंद को 14वें राष्ट्रपति बनने का औपचारिक ऐलान हो चूका है। जिससे पुरे देश में जश्न मनाने का कार्य किया जा रहा है। लोग इसे लोकत्रंत की जीत बता रहे है। भाजपा समर्थकों ने प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले राउंड में ही रामनाथ कोविंद को बढ़त मिल चुकी थी, जोकि भारी मतों से राष्ट्रपति का चुनाव जीते है।

Comments are closed.