[post-views]

Honor 8 पर मिल रही है 12,000 रुपये की छूट, और भी हैं कई ऑफर

68

PBK NEWS | हुवावे टर्मिनल के सब ब्रांड हॉनर के हैंडसेट पर स्पेशल छूट मिल रही है। स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर कंपनी के अपने ऑनलाइन ई-रिटेल स्टोर वीमॉल पर उपलब्ध है। कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत, Honor 8, Honor 4X, Honor 7, Holly 2+ और Honor 5X पर छूट दी जा रही है। बताया गया है कि प्रोडक्ट छूट के साथ स्टॉक में रहने तक बेचे जाएंगे। वैसे, यह सेल 15 अगस्त तक चलेगी।

सबसे गौर करने वाला ऑफर हॉनर 8 पर है। कंपनी सीमित समय के लिए इस हैंडसेट पर 12,000 रुपये की छूट दे रही है। इस हैंडसेट को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट 29,999 रुपये की मार्केट प्राइस की जगह 16,999 रुपये में उपलब्ध है। जून 2015 में लॉन्च किया गया हॉनर 7 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी मार्केट प्राइस 22,999 रुपये है, यानी आपको 8,000 रुपये की छूट मिलेगी। कंपनी हॉनर 5एक्स हैंडसेट पर 3,000 रुपये की छूट दे रही है। इस हैंडसेट को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया हॉनर 5सी 2,000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये में उपलब्ध है। इस हैंडसेट की मार्केट में कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी हॉनर हॉली 2 प्लस और हॉनर 4एक्स को 1,000 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 7,699 और 7,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं। याद रहे कि हॉनर हॉली 2+ को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और हॉनर 4एक्स को अक्टूबर 2014 में।

सेल के बारे में कंपनी का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हॉनर ब्रांड के कई फोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे। भले ही इस मौके पर कई और ब्रांड भी ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ग्राहक एक बार फिर हॉनर स्मार्टफोन पर भी भरोसा दिखाएंगे।

Comments are closed.