[post-views]

सोनिया गांधी से मिले हुड्डा, किसान रैली के बहाने अब शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

51

PBK NEWS | चंडीगढ़। पहले जाटलैंड जींद में कामयाब रैली और फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अचानक हुई मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हुड्डा और दीपेंद्र की इस मुलाकात से हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा हर तरफ है।

हरियाणा कांग्रेस में संगठन चुनावों की प्रक्रिया के बीच पूर्व मुख्यमंत्री की सोनिया से इस अप्रत्याशित मुलाकात को अलग-अलग ढंग से परिभाषित किया जा रहा है। हुड्डा व दीपेंद्र बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली स्थित दस जनपथ में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे।

आधे घंटे की मुलाकात में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरियाणा के वर्तमान सियासी हालातों से अवगत कराते हुए किसान आंदोलन की जानकारी दी। साथ ही केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के इलाके जींद में हुई रैली का ब्योरा भी दिया।
साल के अंत में हुड्डा राज्य स्तरीय रैली करने जा रहे हैं। हालांकि रैली कब व कहां होगी, इसके बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है। किसान पंचायतों से साफ है कि वह अपने गृह क्षेत्र में ही रैली करेंगे क्योंकि अब तक इस क्षेत्र को किसान पंचायतों से दूर रखा गया है।

पूरे प्रदेश में भ्रमण के बाद हुड्डा यहां अपना बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी हाईकमान और सत्तारूढ़ भाजपा को संदेश देना चाहते हैं। इस रैली में राहुल गांधी के अलावा दिल्ली दरबार के कई बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

मुलाकात के बाद हुड्डा ने स्वीकार किया कि उन्होंने सोनिया गांधी से जहां हरियाणा के वर्तमान सियासी हालातों के बारे में चर्चा की है, वहीं उन्हें अपनी भविष्य की रणनीति से भी अवगत कराया है।

संगठन के मुद्दे पर चर्चा की अटकलें

बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के चुनाव प्रभारी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। ऐसे में हुड्डा की सोनिया गांधी के साथ हुई मुलाकात को संगठन के मुद्दे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हुड्डा पिता-पुत्र ने सोनिया गांधी के साथ संगठन के मुद्दे पर भी चर्चा की। हालांकि मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने इससे इन्कार करते हुए कहा कि संगठन के गठन का काम शुरू हो चुका है।

Comments are closed.