[post-views]

होशंगाबाद के नर्मदा पुल से 2 महीने तक भारी वाहन प्रतिबंधित नागपुर बैतूल जबलपुर के लिए परिवर्तित मार्ग

55

होशंगाबाद। होशंगाबाद की नर्मदा नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो गया है। इस पुल की मरम्मत के लिए 2 माह तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है इस दौरान इस पुल पर केबल बसें कार और दोपहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा प्रशासन ने डंपर ट्रक और भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है भोपाल से जाने वाले वाहन अब पिपरिया सांडिया बरेली होकर भोपाल से आ और जा सकते हैं।

नर्मदा नदी का यह पुल 1968 में बना था पिछले कुछ वर्षों में इस पुल पर 30 से 40 टन तक के रेत से भरे डंपर और अन्य वाहन बड़ी संख्या में गुजरे जिसके कारण यह पुल दिनोंदिन जर्जर होता चला गया। इस ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है रिपेयरिंग के दौरान पुल के सस्पेंशन जॉइंट को बदला जाएगा। यातायात आमजनों का बाधित ना हो इसके लिए यात्री वाहनों को इस पुल से गुजरने की अनुमति दी गई है।नागपुर और बैतूल की ओर से आने जाने वाले वाहन अब हरदा टिमरनी होते हुए भोपाल और इंदौर आ जा सकेंगे।

Comments are closed.