[post-views]

अब बिना इंटरनेट अपने स्मार्टफोन में देखें लाइव टीवी, ये है तरीका

56

PBK NEWS | नई दिल्ली । रिलायंस जियो के टेलिकॉम बाजार में आने के बाद से 4जी डाटा पैक्स काफी सस्ती कीमत में मिलने लगे हैं। मूवी-म्यूजिक ट्रांसफर करना हो या फिर ऑनलाइन वीडियो देखना हो 4जी स्पीड से हर काम काफी आसान हो जाता है। यही नहीं, लाइव टीवी भी देखा जा सकता है। लेकिन 4जी पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है और लाइव टीवी बफरिंग के साथ चलता है। इससे पिक्चर क्वालिटी भी काफी लो हो जाती है। इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस की जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी देखा जा सकता है।

अगर आप मोबाइल पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो यूजर को TV ट्यूनर डोंगल लेने की जरुरत होगी। इसे किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत न्यूनतम 1,000 रुपये होती है।

कैसे काम करता है TV ट्यूनर डोंगल?

यह DVB-T सिग्नल पर काम करता है। इसे फोन में सीधा कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स लाइव टीवी देख सकते हैं। साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाता है जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट किया जा सकता है। अब बात आती है चैनल सर्च करने की, तो इसके लिए इसमें बिल्ट-इन TV सॉफ्टवेयर दिया होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल ढूंढता है। यहां से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी फ्री चैनल का लुत्फ उठा सकते हैं। आपरो बता दें कि यह केवल एंड्रायड स्मार्टफोन पर ही काम करता है।

यहां हम आपको अमेजन पर मौजूद TV ट्यूनर डोंगल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, यह किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

  • Segolike Mini DVB-T Microm USB HD TV Tuner Stick:

इसकी कीमत 2,510 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 1,010 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर पूरे 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • MagiDeal Aluminum Micro USB Mobile Watch DVB T2 tuner:

1,900 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस को 1,720 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 3,620 रुपये है।

 

Comments are closed.