[post-views]

नैनीताल से हिमालय का दीदार न होने पर मानवाधिकार आयोग गंभीर

59

PBK NEWS | नैनीताल: बढ़ते प्रदूषण के कारण नैनीताल से हिमालय के दीदार न हो पाने का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर पूरे मामले का अध्ययन कर 22 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश पारित किया है। दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण के रिकार्ड स्तर पार होने से उपजी समस्या के बीच आयोग के इस आदेश को अहम माना जा रहा है।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीके जोशी के निर्देश पर तीन कर्मचारी प्रदूषण जांचने की मशीन (रिस्पायरेबल डस्ट सेंप्लीयर) लेकर नैनीताल पहुंचे और पंत पार्क पर पुलिस चौकी मल्लीताल के समीप चार घंटे प्रदूषण के स्तर की पड़ताल की। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीके जोशी ने बताया कि अध्ययन रिपोर्ट 22 नवंबर तक आयोग में प्रस्तुत की जाएगी।

दैनिक जागरण ने 23 अक्टूबर के अंक में विराट हिमालय के दर्शन में प्रदूषण की बाधा शीर्षक से विस्तार से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया था कि नैनीताल के हिमालय दर्शन, स्नोव्यू और चाइनापीक से हिमालय की चौखंबा, पंचाचूली, त्रिशूल, छोटी नंदा देवी, नंदा घूंघटी आदि चोटियां को देखा जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष आसमान में छाई धुंध से हिमालय के दीदार नहीं हो पा रहे हैं। यहां से नजर आने वाली सर्वाधिक ऊंची नंदा देवी चोटी है, जिसकी ऊंचाई 6611 है, वह भी नहीं दिखाई दे रही है।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.