गुड़गांव (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कुल के डायरेक्टर अशोक यादव ने बोलते हुए कहा सबसे अच्छे सर्जन वे ही हैं जो हाथ के काम पर ध्यान देते हैं और मरीज को कम से कम दर्द देना सुनिश्चित करते हैं। वे तो दया करने के लिए ही क्रूर बनते हैं। योद्धा भी यही तरीका अपनाते हैं। सभी मनुष्य अंधकार और रोशनी का मेल होते हैं। ब्रह्मांड में सभी एक दूसरे के अधीन हैं। लेकिन जीवन को पूरी तरह जीने के लिए थोड़े बहुत जोश की भी जरूरत होती है। आपको अपने व्यक्तित्व के हर पहलू का पूरा इस्तेमाल करना आना चाहिए। उसकी सराहना भी करनी चाहिए। अगर आप खुद को मीठा बोलने वाले व्यक्ति के रूप में पेश करना चाहते हैं तो वो मौके, जहां कड़वा बोलकर ही काम बनता है, उन्हें आप गंवा देते हैं। अगर नकारात्मक सोच रखते हैं तो इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना सीखें और झूठी सकारात्मकता अपनाने से बचें। एक लेख के अनुसार इस तरह की सोच के जाल में न फंसें कि सफलता पाने के लिए आपको खुद को बदलना ही होगा। इसलिए सभी को अपने व्यक्तित्व के हर पहलू का पूरा इस्तेमाल करना आना चाहिए खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537
[post-views]
Comments are closed.