[post-views]

सेकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले प्रो हंसराज व राव समर्थक

67

शहीदी दिवस समारोह के लिए आज बादशाहपुर कस्बे से प्रो.हंसराज यादव सहित आस-पास के गणमान्य लोग राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में वाटिका चौक एसपीआर रोड से पटौदा कार्यक्रम के लिए भारी हुजूम से एक साथ निकले। प्रो. हंसराज ने इस मौके पर कहा कि आज इस कार्यक्रम के लिए बादशाहपुर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है, जोकि आज लोगों की सेकड़ों गाड़ियों के खड़े इस काफिले को देखकर साफ़ झलकता है। इस भीड़ और गाड़ियों के काफिले को देख राव इंद्रजीत सिंह गद गद हो जायेगें। लोगों में राव इंद्रजीत के लिए कितना प्यार है यह साफ़ झलक रहा है। कार्यक्रम में पहुँचने के बाद प्रो.हंसराज की अनुग्वाई में पटौदा पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ ने राव तुलाराव के नारे लगाते हुए अमर शहीदों कश्रद्धांजलि अर्पित की। बादशाहपुर से कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश जैलदार, वेड यादव, कर्मचंद यादव, नरेश निमवाल ने कहा कि यह समय ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है जब क्षेत्र की जनता एक हो कर राव इंद्रजीत के समर्थन में शहीदों को नमन करने पटौदा में एकत्रित हुई है।

Comments are closed.