[post-views]

हुंकार रेली में भारी संख्या में पहूँचेगी भीड़ : सुनील त्यागी

39

गुरुग्राम, 10 फरवरी (अजय) : भाजपा राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद में होने वाली हुंकार रेली में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता भारी संख्या में पहुंचेगें उक्त बातें गुरुग्राम के उधोग प्रकोष के जिला अध्यक्ष सुनील त्यागी ने बोलते हुए कही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जींद में होने वाली हुंकार रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा भाजपा मंडल अध्यक्षों द्वारा जगह जगह कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रह है। जहां बैठक में हुंकार रेली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की तरफ से कड़ी महन्त की जा रही है।  बैठकों में कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर ड्यूटी लगाई जा रही है। कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंकार रेली के लिए प्प्रतियेक बूथ मंडल से पांच पांच कार्यकर्ता बाइकों के साथ पहुंचेंगे हालाकि बाइक रेली को लेकर एन.जी.टी. की तरफ से जवाब भी मांग लिया गया है उनका कहना है कि 15 फरवरी को जींद में आयोजित युवा हुंकार रैली में जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह है। इस रैली में गुरुग्राम की सभी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे के दौरान यह बात कही कि रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का मोटरसाइकिल का एक बड़ा काफिला जींद रेली में पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार भाजपा पदाधिकारी अपने साथ पार्टी समर्थकों को लेकर 15 फरवरी को प्रात: 6 बजे रैली में रवाना होंगे। जींद में होने वाली अमित शाह की युवा हुंकार रेली को लेकर भाजपा नेता कोई सकर नही छोड़ रहे है जिसको लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारियों में काफी दिनों से जुटे है जोकि इन दिनों और तेजी से तैयारियां शुरू की है

खबरों के लिए सम्पर्क करें व् व्हाट्स एप करने : 9811513537

अपनी खबरें मेल करें : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.