[post-views]

हंश एन्क्लेव के रोड हुए दुरुस्त, 11 गलियों में ठीक हुई स्ट्रीट लाईट

60

नगर-निगम वार्ड 27 हंस एन्क्लेव की मस्जिद वाली गली बदहाल होने से लोगों के आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तो वही कॉलोनी की दर्जनों गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात्री में गली अँधेरे में डूबी रहती है। इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी के लोगों ने निगम पार्षद सुदेश उदयवीर अंजना  को शिकायत देते हुए स्माधान की मांग की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पार्षद द्वारा मस्जिद गली का मरमत कार्य पूरा कराते हुए कॉलोनी की करीब 11 गलियों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर राहत देने का कार्य किया गया। कॉलोनी निवासी सतबीर एव पवन ने कहा कि उनके द्वारा जब भी पार्षद को फोन पर ही शिकायत देते है तो उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें दूसरा फोन करने की जरूरत नही पडती है, इसके लिए वह पार्षद सुदेश उदयवीर अंजना का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि अब तक वह पहले ऐसे पार्षद है, जिनका ज्यादातर वक्त कॉलोनी के लोगों के बिच ही गुजरता है, जिसके चलते लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर उधर चक्कर नही लगाना पड़ता है। इस सन्दर्भ में उदयवीर अंजना का कहना है कि कॉलोनी में ज्यादातर सभी विकास कार्य पुरे हो चुके है, जिन गलियों में कार्य बचा हुआ, उनका कार्य चल रहा है कुछ कार्यो की फ़ाइल निगम से पास कराई जा चुकी है, जिसका कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। कॉलोनी के लोगों को एक एक सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए पार्षद सुदेश उदयवीर अंजना वचनबद्ध है।

Comments are closed.