[post-views]

IAS प्रेरणा व IAS मृदुल पवित्र शादी के बंधन में बंधे

161

गुड़गांव (अजय) : गुरुग्राम सेक्टर 15 निवासी स्वंत्रता सेनानी स्व. छोटे लाल की पोत्री व भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शी की भतीजी प्रेरणा शर्मा IAS अधिकारी व मृदुल IAS अधिकारी एकदूसरे के साथ दिल्ली के दा समारना पेलेस में शादी के पवित्र बंधन में बंध गये शादी समारोह में विशेष फूलों की खूबसूरती के साथ समारोह स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था वही मेहमानों की खातिरतव्जों के लिए विभिन्न प्रकार की मिठाई तथा पकवान व दिल्ली की मशहूर चाट सहित अन्य राज्यों के लजीज खाने की उचित व्यवस्था की गई थी शादी समारोह के दौरान भाजपा नेताओं के कई बड़े चेहरे देखने को मिले तो वही बड़ी संख्या में अन्य IAS अफसरों का शादीसमारोह में आना जाना लगा रहा वर्तमान में प्रेरणा व मृदुल उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहर में अधिकारी नियुक्त है

NEWS FEEDBACK @ : 9211510857

Comments are closed.