[post-views]

आइसक्रीम बेच रहे युवक को बदमाशों मारी गोली, घायल 

268

Gurugram – आईएमटी सेक्टर-7 में आइसक्रीम बेच रहे युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ राजस्थान निवासी भरत वैष्णव ने गांव भांगरोला में किराए पर रहते हैं और भीलवाड़ा निवासी नानूराम के पास नौकरी करते है। नानूराम का आइसक्रीम का काम है। 9 सितंबर को भरत आईएमटी सेक्टर-7 में रेहड़ी पर आइसक्रीम बेच रहा था। इस दौरान दो युवक आए। एक युवक ने गल्ले से रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन भरत ने उसे रोक लिया। इस पर एक युवक ने उस पर पिस्तौल से वार किया जबकि दूसरे युवक ने उसके पेट में गोली मार दी।

 

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। नानूराम ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंची और घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.