[post-views]

ICICI बैंक से मिनटों में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, लॉन्‍च हुए 2 नए प्रोडक्‍ट

58

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दो इंस्टेंट होम लोन प्रोडक्ट पेश किए हैं. इसमें 1 करोड़ रुपये तक का होम लोन तुरंत दिया जाएगा. बैंक की तरफ से बयान में कहा गया कि त्वरित होम लोन सुविधा में ग्राहकों को नए होम लोन के साथ ‘टॉप अप’ कर्ज सुविधा पूरी तरह डिजिटल तरीके से मिलेगी.

30 साल के टेन्योर के लिए होगा होमलोन
बैंक ने कहा कि इंस्टेंट होम लोन के तहत वेतनभोगी उपभोक्ताओं को 1 करोड़ रुपये का आवास ऋण 30 साल की अवधि के लिए (ग्राहक की उम्र के आधार पर) इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिये मिलेगा. ‘इंस्टा टॉप अप लोन’ के तहत बैंक के मौजूदा होम लोन ग्राहकों को अपने कर्ज को तत्काल बढ़ाकर 10 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये तक बढ़ाने की सुविधा मिलेगी. यह कर्ज भी उन्हें बिना कागजी दस्तावेजों के मिलेगा.

News Source: https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.